वैशाली जिला पदाधिकारी- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से हाजीपुर के हरवंशपुर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह ईवीएम वेयरहाउस में रखी हुई ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाता है।इसी क्रम में आज ईवीएम से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों की जांच के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही वीवीपैट गोदाम के सुरक्षा मानकों की भी जांच की गई। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा मानक के अनुरूप सीसीटीवी का अधिष्ठापन एवं उसकी क्रियाशीलता, सुरक्षा गार्ड की तैनाती, रजिस्टर का संधारण आदि की जांच की और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिन्हा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।





